अब ट्रेनों के AC कोच में बिना टिकट यात्रा करने वालों की खैर नहीं होगी। एसी और रिजर्वड डिब्बो में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया है। ऐसे ट्रेनों की पहचान कर स्टेशन पर टिकट जांच कर्मी और आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है। पकड़े जाने पर ऐसे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर बीते माह से एसी कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पटना से आरा और बक्सर तक टिकट चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे ने एक माह में करीब 1 करोड़ बहतर लाख छब्बीस हजार तीन सौ अस्सी रुपए का जुर्माना 24092 लोगों से वसूला गया है।
रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग और सक्रिय है। इस दौरान रेलवे वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम और टिकट चेकिंग दस्ते और आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों और स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराई गई।
पटना से ट्रेन चलते ही टिकट चेकिंग चलाकर आरा रेलवे कोर्ट को सुपूर्द कर दिया जाता है। उसके बाद बक्सर से ट्रेन चलते ही आरा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भेज दिया जाता है। इधर आरा स्टेशन पर भी वातानुकूलित और आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया है।
ऐसे ट्रेनों की पहचान कर स्टेशन पर टिकट जांच कर्मी और आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है। आरा में केवल 1129 यात्रियों को पकड़ा गया और जुर्माने की राशि के रूप में आठ लाख 62 हजार 15 रूपए वसूल किए गए।