घने कोहरे से ट्रेनों के परिचालन में परेशानी आ रही है. अलग-अलग रूट्स पर ट्रेनें 12 से 20 घंटेकी देरी से चल रही हैं. वहीं, कुछ ट्रेनों को रद्द करदिया गया है. शनिवार को दिल्ली से आ रही तेजस राजधानी 17 घंटे, विक्रमशिला 17 घंटे, संपूर्णक्रांति 15 घंटे, मगध 11 घंटे, हावड़ा जनशताबदी चार घंटे, फरक्का 12 घंटे, जयनगर पटना तीन घंटे, हावड़ा राजधानी 17 घंटे देर से पहुंची.
पटना एयरपोर्ट पर धुंध और ऑपरेशनल वजहों से शनिवार को नौ जोड़ी फ्लाइटें देर से आयी- गयी. सुबह 9:55 बजे हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट 6इ6719 निर्धारित समय से एक घंटा 50 मिनट की देरी से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर लैंड हुई. सुबह 10 बजे दिल्ली से आने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके717 दोपहर 11:37 बजे लैंड हुई. सुबह 10:10 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2769 एक घंटा 21 मिनट की देरी से दोपहर 11 बजकर 31 मिनट पर लैंड हुई. अन्य छह जोड़ी विमानों की देरी एक घंटे से कम की रही.