त्यौहार में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। साथ ही स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ा दी गई है। होली त्यौहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें डिब्रुगढ़ – गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी – गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी – आसनसोल और कटिहार – रांची के बीच चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें 02 ट्रिपों के लिए चलेंगी।यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 01666 व 01665 , रानी कमलापति – अगरतला – रानी कमलापति ट्रेन की सेवाओं को प्रत्येक दिशाओं से 26 ट्रिपों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक गुरुवार को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति – अगरतला स्पेशल की सेवा को 27 जून, 2024 तक बढ़ाया गया है। वापसी में, प्रति रविवार को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल की सेवा को 30 जून, 2024 तक बढ़ाया गया है। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वाया आमबासा, धर्मनगर, न्यूहाफलंग, गुवाहाटी, रंगिया, किशनगंज, कटिहार , बरौनी जं., दानापुर, मिर्ज़ापुर, कटनी, इटारसी जंक्शन होकर चलेगी।प्रत्येक दिशाओं से एक ट्रिप के लिए आनंद विहार – जोगबनी – आनंद विहार के बीच एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
होली में हवाई सफ़र हुआ महंगा : पटना आने के लिए करने होंगे लाखो रुपये खर्च
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 04010 आनंद विहार – जोगबनी, 26 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को आनंद विहार से 23:45 बजे रवाना होकर गुरुवार को जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 04009 जोगबनी – आनंद विहार 28 मार्च 2024 दिन गुरुवार को जोगबनी से 09:00 बजे रवाना होकर अगले दिन आनंद विहार 16:05 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05764 न्यू जलपाईगुड़ी – आसनसोल 22 और 29 मार्च 2024, शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 21:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य आसनसोल 10:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05763 आसनसोल – न्यू जलपाईगुड़ी 23 और 30 मार्च, शनिवार को आसनसोल स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य न्यू जलपाईगुड़ी 02:30 बजे पहुंचेगी।
होली में स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट यहां करें चेक
ट्रेन संख्या 05762 कटिहार – रांची 21 और 28 मार्च, 2024 गुरुवार को कटिहार स्टेशन से 22:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य रांची 14:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05761 रांची – कटिहार 22 और 29 मार्च 2024, शुक्रवार को रांची स्टेशन से 20:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 11:00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05978 डिब्रुगढ़ – गोरखपुर 21 और 28 मार्च, गुरुवार को डिब्रुगढ़ स्टेशन से 19:25 बजे प्रस्थान कर शनिवार को अपने गंतव्य गोरखपुर 06:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05977 गोरखपुर – डिब्रुगढ़ 26 मार्च और 02 अप्रैल, 2024, मंगलवार को गोरखपुर स्टेशन से 10:45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को अपने गंतव्य डिब्रुगढ़ 01:10 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05778 न्यू जलपाईगुड़ी – गोरखपुर 25 मार्च और 01 अप्रैल, 2024, सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को अपने गंतव्य गोरखपुर 06:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05777 गोरखपुर – न्यू जलपाईगुड़ी 23 और 30 मार्च 2024, शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 10:45 बजे प्रस्थान कर रविवार को अपने गंतव्य न्यू जलपाईगुड़ी 05:00 बजे पहुंचेगी।