पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 925 में उड़ान के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत सतर्कता दिखाई और पूरे मामले की जानकारी पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी। फ्लाइट में आई तकनीकी समस्या को देखते हुए तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया गया। पायलट ने सूझबूझ और कुशलता का परिचय देते हुए फ्लाइट को सुरक्षित रूप से पटना हवाई अड्डे पर लैंड कराया।
फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। एयरलाइंस ने सभी यात्रियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें जल्द ही दूसरी फ्लाइट के जरिए लखनऊ पहुंचाया जाएगा।
[slide-anything id="119439"]