पटना : पटना में बढ़ते ठंड और घने कुहासे के कारण विमानों के परिचालन पर असर दिखने लगा है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर दिल्ली से पटना आ रहा विमान, कम विजिबिलिटी के कारण पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाया और उसे दिल्ली वापस भेज दिया गया। रात के समय, पटना एयरपोर्ट के आस-पास घना कोहरा छाया हुआ था, जिसकी वजह से विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके बाद इस घटना की चर्चा जोरों पर है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से पटना और मुंबई से पटना आ रही इंडिगो की दो फ्लाइट्स को कम विजिबिलिटी के कारण डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो विमान संख्या 6E 5008, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी सवार थे, को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग का अनुमति नहीं मिली, और विमान को वापस दिल्ली भेज दिया गया।
‘लूट के सरगना हैं NK और DK… 20 वर्षों के मुख्यमंत्री अदृश्य प्रगति ढूंढ रहे हैं’
इस दौरान, पटना एयरपोर्ट के ऊपर विमान पायलट ने बार-बार एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन एटीसी अधिकारियों ने खराब मौसम और कम विजिबिलिटी का हवाला देते हुए पायलट को विमान को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया। वहीं, मुंबई से आ रही इंडिगो विमान संख्या 6EK 5173 को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इन दोनों विमानों में सवार कुल 320 यात्री, जो पटना आने वाले थे, अपने गंतव्य तक नहीं पहुँच सके। इंडिगो की फ्लाइट 6EK 5173 लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गई।
बिहार में पटना ,नालंदा सहित 3 जगहों पर ED का रेड… रेलवे क्लेम घोटाले में बड़ा एक्शन
मंगलवार रात, पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से दिल्ली और मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। करीब एक घंटे तक कोहरा न छटने के कारण पटना से दिल्ली और मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स भी उड़ान नहीं भर सकीं। इस दौरान करीब 163 यात्री पटना एयरपोर्ट पर फंसे रहे।