आज यानी 17 नवंबर से अगले तीन दिन तक भारत-नेपाल सीमा सील कर दी जाएगी। आज रात लगभग 12 बजे से भारत-नेपाल सीमा पर प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। सीमा 3 दिनों तक सील रहेगी। 20 नवंबर को एक बार फिर से पहले की तरह सीमा को खोल दिया जाएगा। बता दें कि नेपाल में होने वाले चुनाव को मध्यनजर रखते हुए सीमा को सील किया गया है। इसके लिए नेपाल के निर्वाचन आयोग के उप सचिव और सहायक प्रवक्ता कमल भट्टराई भारतीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। जिसके बाद दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई और फिर भारत-नेपाल बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया गया।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
भारत-नेपाल बॉर्डर सील को लेकर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। नेपाल में चुनाव पूरा होने तक बॉर्डर पर कड़ी जांच की जाएगी। 3 दिनों तक आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हालांकि विशेष परस्थितियों में प्रवेश की मंजूरी दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस, पानी टैंकर, दूध की गाड़ियां, दमकल, सूचना प्रसारण विभाग की गाड़ियों को विशेष परिस्थिति में बॉर्डर क्रोस करने की अनुमति दी जाएगी।