महाराजगंज से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वो एकमा विधानसभा के बेलदारी, मानेग्राम, नंदपुर समेत कई गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होनें इंडी गठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा पर हमला बोला। आकाश सिंह ने कहा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में विकास जैसी कोई चीज विगत 10 सालों में नहीं हुई।
कुलपतियों का वेतन रोकना शिक्षा विभाग को पड़ा भारी, होईकोर्ट ने के के पाठक का वेतन रोका
‘जनता को नहीं है बीजेपी पर भरोसा‘
आकाश ने कहा यहां के हालात बद से बदतर है इस संसदीय क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बिल्कुल ही जर्जर है। भाजपा के सांसद 10 सालों में यहां कुछ भी नहीं किया। इस वजह से जनता बदलाव चाहती है और वह इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है, हर जगह जहां मैं जा रहा हूं, जनता का समर्थन मुझे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के सांसद जनता को 10 साल के अपने कार्यकाल के 10 काम भी नहीं गिनवा पा रहे हैं, इसलिए जनता को अब उन पर भरोसा नहीं है।
भाजपा की एजेंट बन गईं AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल?
‘जनता इंडी गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है‘
आकाश सिंह ने आगे कहा कि चार चरण के चुनाव में जनता स्पष्ट जनादेश इंडिया गठबंधन को देने का काम किया है, इंडी गठबंधन के साथ जनता मजबूती से खड़ी है जिसके डर से यहां के सासंद पीएम मोदी को बुला रहे हैं ताकि यहां भी नफरत की राजनीति हो, लेकिन महाराजगंज और एकमा की जनता से यह अपील करूंगा कि इंडिया गठबंधन प्रगति और उन्नति के साथ-साथ सबों के रोजगार और विकास का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आई है। इसलिए नफरत के नाम पर वोट करने की जरूरत नहीं है।
‘वोट देने से पहले सोचिएगा जरुर…‘
उन्होंने आगे कहा वोट देने से पहले यह जरुर सोचिएगा कि 2014 के बाद यहां जो भी उद्योग धंधे थे, वे सब एक-एक कर बंद होते चले गए, जिससे यहां भी बेरोजगारी की समस्या विकराल हो गई है। लेकिन यहां के सांसद ने उन उद्योग धंधे को जीवित रखने के लिए कोई पहल नहीं की। इसलिए इस बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे युवा कंधों पर भरोसा करिए और हमें यहां से जीता कर दिल्ली भेजिए ताकि हम आपकी हर समस्या का समाधान कर सकें और कांग्रेस की गारंटी का लाभ आप सबों तक पहुंच सकें।