राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों के बारे में चर्चा तो अर्से से रही। लेकिन उम्मीदवारों के नाम सामने नहीं आ रहे थे। 21 मई 2022 को InsiderLive ने बताया था कि मीसा भारती के अलावा फैयाज अहमद राजद के दूसरे राज्य सभा उम्मीदवार होंगे। गुरुवार को पार्टी नेतृत्व ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा 2020 में BJP से हरिभूषण ठाकुर ने RJD के फैयाज़ अहमद को हराया था। लेकिन लगभग 12 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक फैयाज अहमद राजद की ओर से राज्यसभा भेजे जाएंगे।
पीएचडी फैयाज दो बार रहे हैं विधायक
फैयाज अहमद RJD के उन चेहरों में शामिल हैं, जिनकी पहचान अलग है। अनुशासित कार्यकर्ता रहे हैं। विधानसभा स्तर पर सफल नेता रहे हैं। दो बार बिस्फी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2005 में जब फैयाज अहमद राजनीति में आए तो पीएचडी कर चुके थे। 2010 और 2015 का चुनाव फैयाज ने जीता था।
हिना शहाब के नाम पर लगा पोस्टर
राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन प्रक्रिया 24 मई को शुरू हुई। नामांकन 31 मई तक होना है। जबकि वोटिंग 10 जून को होगी। पार्टियों ने जब तक उम्मीदवार तय नहीं किए हैं, तब तक समर्थकों की कयासबाजी जारी है। गुरुवार को सुबह अचानक हिना शहाब को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर पोस्टर पटना में लहराने लगे। लेकिन दोपहर होते होते फैयाज अहमद के नाम पर बात बन गई।
Read Also: Bihar: RJD की राज्यसभा सीट पर उम्मीदवारों की बनी सहमति, ये दो नाम आए सामने!