ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में ललित जयंती एवं स्वर्णिम 50वीं वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संस्थान में मौजूद ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। संसथान के निर्देशक डॉक्टर एस. सिद्धार्थ ने माल्यार्पण किया तथा सभी को वर्षगाँठ की बधाई दी।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हुए शामिल
इस कार्यक्रम का देख रेख संस्थान की सहायक प्राध्यापिका डॉ. ऋतु नारायण एवं डॉ. प्रीति सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व कुलसचिव उपेंद्र कुमार ,डॉ. एस.डी. सिंह (डीन), डॉ. चंद्रा सिंह, मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह( निदेशक, आई.आई. एम. तिरुचिरापल्ली) एवं संस्थान के अन्य प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलसचिव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने भाषण में स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के समाज के प्रति अमुल्य योगदान की चर्चा करते हुए उनके जीवन से छात्रों को सीख लेने तथा संस्थान की शिक्षा को सामाजिक उत्थान में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ पवन कुमार सिंह (निदेशक,आई.आई.एम, तिरुचिरापल्ली) ने शिक्षा की नई दिशाओं पर प्रकाश डाला।
कई प्रतियोगिता का आयोजन
गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ स्वर्णिम 50वीं ‘ललित जयंती’ का शुभारंभ हुआ। विषय आधारित रंगोली प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता (बिहार राज्य एवं उद्यमिता के आयाम), लोकनृत्य प्रतियोगिता एवं गायन जैसे कार्यक्रमों में छात्रों ने जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । साथ ही तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के छात्रों ने अहम भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के विनर्स
Chess:
1st – Abhishek Kumar MBA 4th sem
2nd – Kumar Ritik raj BBA 4 th sem
3rd – Samir imam Ali BBA 2nd sem
Rangoli:
1st – Nivesh Naman and group
2nd -Anshika Kumari Mca group
3rd – Shilpi Soni and group MBA
Debate:
1st – Aditi Priya
2nd – Saima Irshad
3rd – Nazreen mustataque
Folk dance:
1st – kajri (bihari)
2nd – Punjabi (giddha)
3rd – lavni