बगहा अनुमंडल मुख्यालय के आसपास मौजूद अतिक्रमणकारियों को बगहा दो अंचल प्रसाशन द्वारा हटाया जाएगा। जिसको लेकर अंचल प्रसाशन द्वारा चयनित अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस देकर खाली करने के लिए कहा गया था। अंचल प्रशासन की ओर से 34 लोगों को नोटिस भेज 20 अक्टूबर तक अतिक्रमण मुक्त करने का समय दिया गया था। नोटिस प्राप्त होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने उक्त जगह को खाली नहीं किया। इसी क्रम में बुधवार को बगहा के दो अंचलाधिकारी दीपक कुमार व नगर परिषद के ईओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में माइकिंग करते हुए दूसरा व आखिरी नोटिस दिया गया। जिसके अनुसार 19 अक्टूबर तक सभी को अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा 20 अक्टूबर को दण्डाधिकारी के उपस्थिति में सभी चिन्हित स्थलों को खाली कराया जाएगा
बगहा दो अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने कि इसको लेकर 34 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है। अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नोटिस जारी कर व माइकिंग के माध्यम से सभी लोगों से 19 दिसंबर तक भूमि से अपना दखल कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया गया है। अगर आदेश का पालन निश्चित अवधि तक नहीं करेंगें, तो उनके विरूद्ध बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा-6 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा अतिक्रमण को बल पूर्वक हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में जो खर्च होगा उसकी वसूली भी अतिक्रमणकारियों से वसूली की जाएगी।