इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कुछ छात्र एसएस बालिका उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचे, जिसके कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इसे लेकर छात्रों द्वारा विरोध भी किया गया और कुछ छात्र-छात्राएं दीवार को फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गये। जिसके बाद और छात्र-छात्राएं भी दीवार को फांदने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मजबूरन पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा। भीड़ पर लाठी चटकाते हुए एक छात्र को हिरासत में भी लिया गया। छात्रों और उनके अभिभावकों का आरोप है कि सुबह 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया था, जिसके कारण काफी संख्या में छात्र प्रवेश नहीं कर सके। कई छात्रों ने ये भी आरोप लगाया है कि 9:30 से परीक्षा का समय निर्धारित था, हम लोग 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, इसके बावजूद हमें प्रवेश नहीं दिया गया है। इस मामले में बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया है और भीड़ को यहां से हटाया गया है।