बिहार की राजधानी पटना में एक वकील ही कानूनी फंदे में फंस गए हैं। वैसे तो सीनियर एडवोकेट हैं लेकिन उनके यहां इंटर्नशिप करने आई लॉ स्टूडेंट ने उन पर कई आरोप लगाए हैं। आरोप के आधार पर अब पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। मामला शास्त्री नगर थाना में दर्ज हुआ है। वकील का आवास एनर्जी पार्क के पास एक अपार्टमेंट में है। लॉ स्टूडेंट ने सीनियर एडवोकेट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है।
बिहार में कुत्तों का ‘इनकाउंटर’, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी
कॉल कर बुलाया ऑफिस
इंटर्न ने आरोप लगाया है कि सीनियर एडवोकेट ने उसे कॉल कर जल्दी ऑफिस में बुलाया। वो वहां पहुंचती तो एडवोकेट के अलावा कोई और नहीं था। इसके बाद बातचीत के दौरान एडवोकेट ने गंदी बातें शुरू कर दी। यही नहीं उसके साथ जबदस्ती करने की कोशिश की। मामला कपड़े खींचने तक पहुंच गया। इसके बाद उसने वकील को धक्का दे दिया और जैसे तैसे वहां से बचकर निकली। इंटर्न ने बताया कि एडवोकेट की नीयत खराब देखकर वह वहां से भागी। इसके बाद उसने इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सूचना दी।
अपने पास बिठा कर लगा लिया गले
आरोप है कि वकील ने इंटर्न को अपने पास बिठाकर गले लगा लिया। आई लव कहते हुए जब वकील गले मिला तो अपने हाथों से टच करने लगा। इंटर्न ने आगे आरोप लगाया कि गले लगाने के साथ वकील उसे दूसरे कमरे में ले जाने का प्रयास करने लगा, जहां बेड लगा हुआ था। लेकिन वो फोन पर बात करने के बहाने बनाते हुए थोड़ा दूरी हटी और अपने दोस्तों और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम को फोन किया और भागकर नीचे आ गई।