सारण पुलिस ने साइबर क्राइम के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए डिजिटल अरेस्ट पर धोखाधड़ी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला साईबर अपराधी भी शामिल है। प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण साईबर डीएसपी अमन ने बताया कि एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें उनके साथ साइबर थाना के पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुअनि नीरज कुमार यादव, महिला सिपाही कल्पना कुमारी एवं ललटु कुमार को शामिल किया गया। टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में साईबर अपराधियों की पहचान के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अंतर्गत मुरादपुर थाना क्षेत्र के न्यू डिफेंस कॉलोनी में छापेमारी कर महिला समेत 3 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का भी सबूत प्राप्त हुआ है।
डिजिटल अरेस्ट कर 45.86 लाख की गई थी धोखाधड़ी
साईबर डीएसपी अमन ने बताया कि विजय 3 नवंबर को जिला के मसरत थाना क्षेत्र के नेहरू टोला निवासी सोना लाल प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि साईबर अपराधियों का एक वीडियो कॉल उनको आया, जिसमें उन लोगों के द्वारा खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर इन्वेस्टिगेशन के नाम पर सुप्रीम कोर्ट के एक एफिडेविट जैसे आवेदन फार्म पर ऑनलाइन डिजिटल सिग्नेचर कराया गया। वह झांसे में आ गया, क्योंकि कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और आवेदन पर ऑनलाइन सिंगनेचर करवाया. जिसके बाद जांच के नाम पर उनके खाते से कुल- 45,86000 रू0 का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया। इस संबंध में सारण साईबर थाना कांड सं0-344/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर गाजियाबाद से या गिरफ्तारी हुई है।
पटना में वाहन चेकिंग के दौरान कार से 50 लाख कैश बरामद, जांच जारी
गाजियाबाद से इनकी हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार अपराधियों में गाजियाबाद जिला के मुरादपुर थाना अंतर्गत न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा का पुत्र विकास शर्मा एवं खुशपाल सिंह का पुत्र सुभाष पाल शामिल है। वहीं महिला साईबर अपराधी से विशेष पूछताछ को लेकर उसके नाम को गुप्त रखा गया है। छापामारी टीम साईबर डीएसपी अमन के साथ साइबर थाना के पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुअनि नीरज कुमार यादव, महिला सिपाही कल्पना कुमारी एवं ललटु कुमार को शामिल थे।