बिहार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ जिलों में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई भी की। सबसे पहले दरभंगा, मधुबनी और औरंगाबाद में इंटरनेट बैन कर दिया गया। हालांकि माहौल शांतिपूर्ण होने के कारण यहाँ फिलहाल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। लेकिन अब कैमूर में रविवार के दोपहर 1.30 बजे से एक अगस्त 2023 को शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दि गई है। साथ ही Facebook,Twitter, Whatsaap सहित कई अन्य सोशल मीडिया साइट्स के यूज पर भी रोक लगा दी गई है।
अतीक के वकील पर कसा पुलिस का शिकंजा, हुआ बड़ा खुलासा
मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ पथराव
बता दें कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान कैमूर में पुराना चौक पथ के पास दो गुटों में पत्थरबाजी हुई थी। जिसके बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन की तरफ से शांति बहाल के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैले इसको ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है। 1 अगस्त को शाम 4 बजे तक ये रोक जारी रहेगा। बता दें कि इससे पहले मधुबनी, दरभंगा और औरंगाबाद में भी इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई थी, जिसे अब हटा दिया गया है।