पूर्व सांसद आनंद मोहन पहले ही मुसीबतों का कंबल ओढ़ कर बैठे हैं। आजीवन कारावास की सजा मिली हुई है। अभी भी दूसरे मामले लंबित हैं। उनकी सुनवाई चलती रहती है। लेकिन सुनवाई के लिए बाहर जाने के दौरान आनंद मोहन पर अपने रसूख का प्रयोग कर आजाद घूमने का आरोप लगा है। आरोप के साथ तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं। अब सबूत के साथ आरोप लगे हैं तो मामला जांच तक पहुंच गया है।
DM ने दिया जांच का आदेश
आनंद मोहन के खगड़िया के सर्किट हाउस में रुकने के मामले में उनकी मुश्किल बढ़ सकती है। खगड़िया के डीएम ने जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने एडीएम के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।
फोटो वायरल हुआ तो बैठी जांच
सोशल मीडिया में आनंद मोहन का सर्किट हाउस में रुकने के दौरान राजद कार्यकर्ताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद यह एक्शन हुआ है। बताया जाता है कि सर्किट हाउस में तीन रूम की बुकिंग हुई थी। यह बुकिंग आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के नाम पर थी। चेतन आनंद राजद के विधायक हैं। जांच में सबकुछ सही मिला तो उसकी गाज चेतन पर भी गिर सकती है।