बिहार चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। अमित लोढ़ा द्वारा दायर याचिका पर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने विशेष निगरानी इकाई को हलफनामा दायर करने को कहा था। जबतक हलफनामा जांच एजेंसी के द्वारा नहीं दे दिया जाता तब तक कोर्ट ने अमित लोढ़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश भी दिया था। वहीं अब अमित लोढ़ा पर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने वाली याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। ये देखना खास होगा की उन्हें रहत मिलती है या नहीं।
भ्रष्टाचार का है मामला
अमित लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण निरोध अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि अमित लोढ़ा ने वेब सीरीज और फिल्म कंपनियों के माध्यम से अपनी काली कमाई को सफेद किया है। आरोप है कि अमित लोढ़ा ने फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर लाखों रुपए अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराए। इसमें उनकी कोशिश यह थी कि इस रकम को वेब सीरीज बनाने की एवज में मिले पैसे दिखाया जा सके।
अपडेट हो रहा है…..