IRCTC घोटाला मामले में आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ सुनवाई होनी है। बता दें की इस मामले में बीते दिन बुधवार को भी इस मामले में सुनवाई हुई थी। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने लालू यादव का पक्ष कोर्ट में रखा था। कल कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए आज यानी 15 दिसंबर की तारीख मुकर्रर थी। आज भी वकील मनिंदर सिंह लालू यादव का पक्ष कोर्ट में रखेंगे। बता दें कि IRCTC घोटाला मामले में 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। जिसमें लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल है।
नीतीश के मंत्री का ज्ञान, बता दिया जहरीली शराब बर्दास्त करने का नुस्खा
कल कोर्ट ने दिया थे ये निर्देश
IRCTC घोटाला मामले को लेकर सीबीआई ने लालू यदाव के खिलाफ कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है। जिसमें कुछ निजी दस्तावेज कोर्ट को सौंपा गया है। लालू यादव के वकील इन्ही दस्तावेजों के इंस्पेक्शन की मांग रहे हैं। वही सीबीआई ने कोर्ट में अपील की है की बचाव पक्ष की मांग ना मानी जाए। जिसपर कोर्ट ने सीबीआई को 1 सप्ताह के अंदर निजी दस्तावेजों को छोड़कर बाकि सभी दस्तावेजों को बचाव पक्ष को दिखाने का निर्देश दिया था।