राजधानी पटना के दो चर्चित कारोबारी के ठिकानों पर टैक्स के हेर फेर को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध मिठाई दुकान ‘हरीलाल’ और रियल इस्टेट कंपनी ‘अंशुल होम्स’ के ठिकानों पर आयकर का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जांच एजेंसी पटना में इन दोनों प्रतिष्ठान के दफ्तर पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जाता है कि जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि दोनों कंपनी टैक्स की चोरी कर रही थीं।
हरिलाल मिठाई दुकान पटना के कई इलाकों में अपने प्रतिष्ठानों के लिए जानी जाती है। आयकर विभाग के इस कदम ने इलाके में हलचल मचा दी है। विभाग की टीम दुकान के दस्तावेज और खातों की गहन जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने दुकानों को घेर लिया और पूरे इलाके को बैरिकेड कर दिया। कार्रवाई के चलते दुकानों में आने वाले ग्राहकों को भी बाहर ही रोक दिया गया।
रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित क्रिस्टल अपार्टमेंट और अंशुल होम्स के कार्यालय में विभाग की टीम दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। अंशुल होम्स के मालिक राहुल कुमार से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जांच जारी है।
तेजस्वी यादव ने फिर छेड़ा आरक्षण का मुद्दा… नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप