जेडीयू के विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ जी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दो दिनों से चली आ रही आयकर विभाग की रेड आज तीसरे दिन भी जारी है। एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके परिवार को आयकर विभाग की टीम ने आरा शहर स्थिति उनके अनांइठ स्थित फॉर्म हाउस पर रखा है। पिछले 2 दिनों से आयकर विभाग की टीम ने राधाचरण साह समेत उनके कई करीबियों की भी कुंडली खंगाली है। कई तरह के दस्तावेज सहित नकदी बरामद होने की भी बात कही जा रही है। मगर अभी तक आयकर विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पटना पहुँचते ही नीतीश पर भड़के चिराग, जमकर सुनाई खरी-खोंटी
छापेमारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
लगातार तीन दिनों से चल रहे छापेमारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इलाके में तरह-तरह की बातें हो रही है। छापेमारी के लिए एसएसबी जवानों ने राधाचरण साह के सभी ठिकानों की नाकेबंदी कर रखी है। बुधवार की दोपहर एमएलसी राधाचरण शाह को आयकर विभाग की टीम पंजाब नेशनल बैंक लेकर गई थी। जहां उनके बैंक खातों को खंगालने के बाद देर रात उन्हें लेकर वापस उनके फार्म हाउस पर पहुंच गई। वहीं आयकर विभाग की टीम ने शहर के तीन निजी क्लीनिक पर भी छापा मारा और कई दस्तावेज भी जप्त किए।
मिठाई दुकान से एमएलसी तक का सफर तय किया
बताते चलें कि, 70 के दशक में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर मिठाई की दुकान से राधा चरण साह उर्फ सेठ जी ने एमएलसी तक का सफर तय किया है। मिठाई की दुकान से निकलकर उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति बनाई। इलाके में वे सेठ जी के नाम से जाने जाते हैं। इन्होंने पहली बार राजद कोटे से 2015 में चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में इन्होंने हुलास पांडेय को हराया था। अभी अयकर विभाग की उनपर रेड चल रही और वे उसके शिकंजे में फंसे हुए हैं।