जन अधिकार छात्र परिषद अब पूरे बिहार में छात्र आंदोलन चलाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र परिषद बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में तालाबंदी करेगी।
23 से शुरू होगा अभियान
रौशन कुमार ने बताया कि यह अभियान 23 जून से चलेगा। इसमें पटना विश्वविद्यालय में 23 जून, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 24 जून और 27 जून को बिहार के सभी विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी। रौशन ने कहा कि जिस तरह से पारा मिलिट्री से पेंशन खत्म कर दिया गया और शहीद का दर्जा छीन लिया गया, उसी तरह से मिलिट्री से भी सरकार पेंशन और अनुकंपा जैसी सुविधाएं छीनना चाहती है।
स्थाई बहाली की मांग
रौशन ने कहा कि सरकार के पास वैकेंसी है तो उस पर स्थाई बहाली करे। जन अधिकार छात्र परिषद अग्निपथ योजना का तब तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेगा जब तक सरकार वापस नहीं लेती। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष आकाश यादव, शांतनु, नीतीश, प्रेम, रजनीश, निशांत झा, दीपांकर आदि लोग मौजूद रहे।