बीते दिन 17 सितंबर को CBI ने दिल्ली की CBI कोर्ट में तेजस्वी यादव की जमानत खारिज करने की याचिका दायर किया था। CBI ने तेजस्वी यादव पर धमकी भरा बयान देकर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगया है। याचिका दायर किए जाने के बाद विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है। जिसमें तेजस्वी यादव को अपना पक्ष रखने के लिए 28 सितंबर का समय दिया है। इस मामले को लेकर RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को पंगु बना दिया है।
‘केंद्र सरकार ने सारी संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है‘
जगदानंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सारी संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। यह संस्था पहले की तरह काम नहीं कर रही है। इन संस्थाओं को तरीके से काम करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा की आज स्थिति ऐसी हो गई है कि जो बीजेपी की गुलामी पसंद करेंगे उनपर कोई दोष नहीं लगेगा और जो ऐसा नहीं करेंगे और जनता के साथ खड़े होंगे उनका माथे पर दोष मढ़ा जाएगा ।
हर बार सवाल खड़ा करती है बीजेपी
जगदानंद सिंह कहा कि तेजस्वी 2018 से जमानत पर है। कोर्ट के बुलाने पर उन्हें दिल्ली जाना पड़ेगा और ऐसे में बीजेपी वाले ये सवाल उठाएंगे की बिहार छोड़ के हमेशा दिल्ली क्यों भागते हैं। यदि सुनवाई दिल्ली कोर्ट में होगी तो दिल्ली तो जाना ही पड़ेगा ना। यदि नहीं जाएंगे तो वही लोग सवाल उठाएंगे कि तेजस्वी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं।