पटना : आज पटना के चितकोहरा में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 103वीं जयंती के अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद स्मारिका का लोकार्पण माननीय विधान परिषद भगवान सिंह कुशवाहा ,पूर्व मंत्री के हाथों से किया गया और उन्ही द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद के जागरण अभियान रथ को रवाना किया। इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार सिंह ने कहा कि यह रथ पूरे बिहार और झारखंड प्रदेश में 14 सूत्री मांगों लेकर घूमेगी।
5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है… आरकेपुरम में AAP पर जमकर बरसे पीएम मोदी
इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए शोषित समाज दल युथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद नमन करते हुए कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने तमाम 90% शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी एवं अल्पसंख्यक जैसे लोगों के हक़-हकूमत की लडाई लड़ते हुए सन 5 सितंबर,1974 को शहीद हो गए। इस महान क्रांतिकारी व्यक्ति का जन्म 2 फरवरी, 1922 को कुरहारी, शकुराबाद,जहानाबाद जिले में हुआ था।
सोनिया, राहुल और प्रियंका के खिलाफ बिहार में मुकदमा… राष्ट्रपति को ‘Poor Lady’ कहना पड़ा भारी
इस मौके पर राकेश कुमार ने कहा कि संसद में वित्त मंत्री द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह बजट किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यको को ‘कुछ नहीं मिला’, यह बजट देश की 90% आबादी की ‘आजीविका’ पर डाका डालने वाला बजट है और ये बजट पूंजीपतियों को बढ़ावा देती है। उन्होंने बताया कि बिहार में पिछले 35 वर्षों से पिछड़ों की सरकार रहने के बाद भी आज तक दलित, पिछड़ा, आदिवासी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो का हक व हिस्सेदारी उनके संख्या के हिसाब से नही मिली। कांग्रेस के माननीय दलित सांसद पर जिस तरह से असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया। यह बताता है कि बिहार में पिछड़ों की सरकार रहने के बाद भी SC ST OBC और minorities के लोग अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं और इनके आरक्षण पर भी हमला किया जा रहा है।
लालू यादव का परिवार सिर्फ़ बिहार को लूट सकता है… सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर हमला
बिहार में तमाम पार्टियां जदयू, भाजपा, राजद, लोजपा, हम, रालोसपा के नेता सिर्फ अपने स्वार्थ और अपने परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं। बिहार के जनता के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं। मौके पर पूर्व मंत्री सीता सिंह, शोषित समाज दल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामभजन मानव, भारतीय मोमिन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महबूब आलम अंसारी, कार्यालय मंत्री पप्पू कुमार, बिपुल कुमार, डॉ अरुण, नरेश कुमार, उपेंद्र वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।