जहानाबाद में जाति अलग होने से प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों को रिश्ता मंजूर नहीं था, परिवार वालों के लाख मना करने के बाद भी बिना बैंड बाजा के एक दूसरे से मंदिर से अंतर्रजातीय विवाह कर लिया। दरअसल गया के विष्णुपद के रहने वाले निहाल कुमार और जहानाबाद के धनगावां गांव की रहने वाली अंजली कुमारी के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दोनों ने प्यार में एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और दोनों किसी भी कीमत पर एक-दूसरे से अलग रहने को तैयार नहीं थे।
शनिवार को प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शहर के गौरक्षणी स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर में शादी कर ली। प्रेमी जोड़े ने बताया कि एक साल पूर्व अंजली अपनी दोस्त की शादी में गया गई थी, जहां उसकी मुलाकात वीडियोग्राफी करने आए निहाल से हुई। दोनों ने बात करना शुरू की तो दोस्ती हुई, धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ाने लगा फिर बात शादी तक पहुंच गई। शनिवार को निहाल अंजली से मिलने उसके गांव पहुंचा लेकिन तो अंजली उससे शादी करने की जिद करने लगी, निहाल ने अंजली से कहा- मेरी बहन की शादी होने तक रुक जाओ फिर सादी कर लेंगे, लेकिन अंजली मनाने को तैयार नही हुई।
इधर परिवार वालों को भनक लगी तो वे पुलिस से इस बात की शिकायत करने पहुंचे, लेकिन दोनों को बालिग देखकर पुलिस ने इस शादी की मंजूरी दे दी। इसके बाद पुलिस ने लड़के और लड़की दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया , सभी राजी हुए फिर दोनों ने मंदिर में शादी रचाई। अंजली का कहना है कि वो इस शादी से खुश है लेकिन प्रेमी के परिवार वाले उन्हें दोनों को घर ले जाने तैयार नहीं हैं, इसलिए वे दोंनों अलग रखेंगे।