सीवान में जल संसाधन विभाग में एक महिला जूनियर अधिकारी ने उसी विभाग के एक पदाधिकारी पर उसको लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। खबर फैलते हीं इस मामले पर बवाल मच गया है। पूरा मामला महाराजगंज अनुमंडल का है। बताया जा रहा है कि अभियंता शैलेंद्र कुमार जो महाराजगंज में सारण नहर अंचल कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं, ने अपने ही विभाग में पदस्थापित महिला अधिकारी पर अभद्र और आपत्तिजनक टिपण्णी की है। महिला अधिकारी ने हालांकि जागरूकता दिखाते हुए इस बात का विरोध किया और इस बात की खबर उच्च वर्गीय अधिकारियों को दे दी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided