पटना : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। बिहार में भी कांग्रेस और भाजपा के नेता अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस का दावा है कि वहां गठबंधन की सरकार बनेगी तो बीजेपी का दावा है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी। कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मतदाता घर से बाहर निकाल कर मतदान कर रहे हैं और वहां कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।
वहीं भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अंदर आज वोटिंग हो रही है। कौन सी पार्टी चुनाव जीतेगी ये तो रिजल्ट के बाद पता चलेगा लेकिन सबसे पहले वहां जम्हूरियत की जीत हो रही है। बड़ी तादाद में लोग वोट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह लोग नॉर्थरन स्टेट में वोट करते हैं उस तरह वोट कर रहे हैं। धारा 370 खत्म होने के बाद यह अंतर है। पहले 5-10 पर्सेंट लोग वोट करते थे, अभी तो इतनी तेजी से वोटिंग हो रही है। जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान के लिए मिसाल बन रहा है।
जन सुराज पार्टी बनने से पहले PK का बड़ा ऐलान, बोले – संविधान में होगा Right to Recall का प्रावधान
इधर, केंद्र और बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी JD(U) के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सभी लोग मतदान करने के लिए कतारबद्ध हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों को उम्मीद है कि जो भी नई हुकूमत आएगी, कश्मीर एक बार फिर देश की मुख्यधारा में एक महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाहन के लिए तैयार मिलेगा। बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों को मौका मिला है। सभी पार्टियों अपने भाग्य को आजमा रही हैं। काफी दिनों बाद वहां प्रचार प्रसार हो रहा है और देखिए रिजल्ट का इंतजार हम सब कर रहे हैं।