नक्सली प्रभावित जमुई में अवैध हथियार बनाने का धंधा बढ़ता जा रहा है। अब अवैध हथियार बनाकर इसे क्षेत्र में ही सप्लाई भी किया जा रहा है। सीआरपीएफ ने इसका भंडाफोड़ किया है।
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
सीआरपीएफ ने झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किल एक पैरगामा में एक मकान में छापा मारा। यहां घर के अंदर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे। संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जवानों ने दो कट्टा, 13 कारतूस, 5 बेरल पाइप, 1 ड्रेगन, 1 भुजाली, एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार राजकुमार शर्मा उर्फ गन्नु शर्मा ने बताया कि वह घरेलू इस्तेमाल होने वाली चीजों का उपयोग कर हथियार बनाता था। अलग-अलग तरह के रॉड एवं पाइप की मदद से हथियार बना रहा था। सीनियर कमांडेंट योगेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। सीआरपीएफ टीम ने असिस्टेंट कमांडेंट अमर राज के नेतृत्व में उक्त छापेमारी की, जिसमें स्थानीय पुलिस ने भी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति 2015 में दो बार हथियार तस्करी के मामले मे भी जेल जा चुका है।