चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी “जन सुराज पार्टी” का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है। जन सुराज ने बिहार में होने वाले उप चुनाव में चार सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज का यह लिटमस टेस्ट भी होगा। पार्टी तो बन गई, लेकिन अभी जन सुराज को उसका चुनाव चिन्ह नहीं मिला है।
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को चुनाव चिन्ह ‘सेब'(एप्पल) मिल सकता है। 30 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान होगा। दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग चुनाव चिह्न आवंटित करेगा। उपचुनाव में चारों सीटों पर जन सुराज के प्रत्याशी वोटरों से एप्पल के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
बता दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस समय 190 चुनाव चिन्ह मौजूद है, पार्टी जिनमें से कोई एक मांग कर सकती है। ‘जन सुराज’ अपने बैनर पर महात्मा गांधी और उनके चरखे का उपयोग करते आ रहे है, और वें चाहते है कि चरखा उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में मिल जाये लेकिन यह चुनाव आयोग की लिस्ट में नहीं है। इसलिए अब पार्टी ने सेब चुनाव चिन्ह की मांग की है।