पटना : निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी को स्कूल बैग चुनाव चिन्ह आवंटित किया है जिससे जन सुराजियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्ञात हो कि बिहार में हो रहे विधानसभा उप चुनाव के सभी चारों सीटों पर जन सुराज पार्टी चुनाव लड़ रही है। उक्त जानकारी देते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुशील सिंह कुशवाहा, तरारी विधानसभा क्षेत्र से किरण देवी, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अमजद तथा इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) से जीतेन्द्र पासवान जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ रहे हैं।
सुरक्षित और निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए 38 हाई-वे गश्ती वाहनों का लोकार्पण
इन सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह स्कूल बैग आवंटित किया गया है। श्री ठाकुर ने उन चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता मालिकों से बिहार की तकदीर और तस्वीर बदलने तथा अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज पार्टी के चुनाव चिन्ह स्कूल बैग पर बटन दबाकर जन सुराज के सभी चारों उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।
अपनी मंत्री का हाल चाल लेने पहुंचे सीएम नीतीश… पूर्णिया में गिर कर चोटिल हो गई थीं लेसी सिंह
सनद रहे कि प्रशांत किशोर का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर सर्वाधिक जोर है और उनका मानना है कि शिक्षा गरीबी दूर करने का सबसे सशक्त माध्यम है। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भी कहा था कि शिक्षा वह शेरनी है जो इसका दूध पीएगा वह दहाड़ेगा। निर्वाचन आयोग ने स्कूल बैग चुनाव चिन्ह आवंटित कर प्रशांत किशोर जी की इस शैक्षणिक सुधार की सोच की पुष्टि कर दी है। इसके लिए जन सुराज परिवार उन्हें बधाइयां देता है।