बिहार विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना करने के बाद, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशांत किशोर की पार्टी अब इन नेताओं के जरिए हर प्रकोष्ठ में सक्रियता बढ़ाकर चुनावी तैयारियों को और तेज करने का लक्ष्य रख रही है।
प्रियंका गांधी ने भाजपा सांसदों को दिया चैलेंज… कहा- जय भीम बोलें
15 दिसंबर को हुई राज्य कोर समिति की बैठक में पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में प्रदेश महिला, युवा और किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के नामों पर मुहर लगी और इसके साथ ही पार्टी के कोषाध्यक्ष का भी चयन किया गया।
जन सुराज पार्टी ने बेगूसराय की सुभद्रा सहनी को महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बक्सर के आनंद मिश्रा को बनाया गया है। पार्टी ने किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में मुजफ्फरपुर के वीरेंद्र राय और कोषाध्यक्ष के रूप में पटना के अरविंद सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।
इन नियुक्तियों के बाद पार्टी अब संगठन के स्तर पर अपना ढांचा मजबूत करने के प्रयासों में जुट गई है, ताकि विधानसभा चुनाव में अधिक प्रभावी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा सके। जन सुराज पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी आगामी चुनाव में जनता से जुड़ने और राज्य के विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का प्रयास करेगी।