बिहार की राजधानी पटना में हो रही महागठबंधन की जन विश्वास महारैली में शामिल होने जा रही एक बस बीच सड़क ही जल गई। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। यहां 54 यात्रियों से लदी बस पटना रही थी। इसी बीच एनएच 27 पर ही बस में आग लग गई। इसके बाद बस पूरी तरह जल गई। जबकि उस पर सवार लोगों ने भाग कर जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत नरियार पानापुर के पास की है। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस में सीटों पर तो लोग बैठे ही थे, कुछ लोग नीचे खड़े थे तो कुछ बस की छत पर भी सवार थे।
[slide-anything id="119439"]