मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज यानी सोमवार को इस दरबार में सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस दौरान उर्जा विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग के फरियादी भी अपनी शिकायत ले कर नीतीश कुमार के पास पहुंचे। वही नीतीश कुमार ने फरियादी की शिकायत सुन कर तुरंत संबधित विभागों में फोन लगाया।
एक बुजुर्ग की शिकायत पर परिवहन विभाग को फोन लगाया
आज यानी 19 सितंबर की जनता दरबार में सरकारी विभाग के पूर्व कर्मचारी सहरसा से पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें रिटायरमेंट के काफी समय के बाद भी सेवानिवृति का लाभ नहीं मिल पाया है। बुजुर्ग के इस शिकायत के बाद CM ने तुरंत ही परिवहन विभाग को फोन लगाया। और विभाग के अधिकारियों को फोन लगा कर इस मामले पर समाधान निकलने का निर्देश दिया।
सुपौल के एक युवक ने सड़क से जुड़ी समस्या को बताया
जनता दरबार में सुपौल के बगहा से एक फरियादी आया। उन्होंने CM को 6 साल पहले के वारदात को बतया। कहा कि 6 साल पहले वर्ष 2016 में आप मेरे घर आए थे, और सड़क निर्माण का वादा किया था। लेकिन 6 साल गुजरने के बाद भी अबतक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। युवक ने बताया कि वह लगातार संबधित अधिकारियों के सामने गुहार लगा रहा लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी।
इन बातों को सुन कर नीतीश कुमार पूरे हक्के-बक्के रह गए। और फ़ौरन उन्होंने संबधित विभाग में फोन लगाया और अधिकारियों से पुछा कि जब ग्रामीण सड़कों का काम शत-प्रतिशत पूरा कराने की नीति सरकार ने बनाई है तो इस पंचायत में सड़क क्यों नहीं बन पाई। इस विषय में CM ने तत्काल रिपोर्ट मंगवाई है। और युवक को भरोस दिलाया कि वह इस मामले को अपने स्तर से देखेंगे। बता दें कि बगहा एक आदर्श ग्राम पंचायत है।