दरभंगा से अमृतसर जानेवाली जननायक एक्सप्रेस में बुधवार को देर शाम लूटपाट का विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी गयी. जिससे वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए समस्तीपुर रेलवे अस्पताल भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.
यह घटना कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास हुई है. मामले की जानकारी मिलने पर समस्तीपुर जीआरपी और आरपीएफ, मुजफ्फरपुर की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, जख्मी यात्री को स्टेशन पर उतारा गया. मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर जा रहे दरभंगा निवासी बिट्टू कुमार से दो अज्ञात लोगों ने लूटपाट की. इस दौरान मोबाइल और पैसे भी छीन लिये गये.
अपराधियों की संख्या दो बतायी जा रही है. इस बाबत यात्री बिट्टू कुमार ने बताया कि लूटपाट के दौरान यात्रियों को धमकाया जा रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी जो उसके पैर में लग गयी. इस बाबत जीआरपी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यात्री को घायलावस्था में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद जननायक एक्सप्रेस को कर्पुरी ग्राम स्टेशन पर सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए रोक दिया गया था. वहीं, यात्री को एंबुलेंस के माध्यम से समस्तीपुर रेलवे अस्पताल भेजा जा गया.