बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा को लेकर छात्रों की मांगें अब पटना हाई कोर्ट तक पहुंच गई हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, जो 2 जनवरी से छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर हैं, ने इस मुद्दे को न्यायालय में उठाने का कदम उठाया है।
अनशन के बीच प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और जमानत
छात्रों की मांगों को लेकर चल रहे सत्याग्रह के दौरान 6 जनवरी को प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन्हें उसी दिन शाम तक कोर्ट से जमानत मिल गई। वर्तमान में वे अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी ओर से अनशन जारी है।
पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर
जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना हाई कोर्ट में अनुच्छेद 226 के तहत एक रिट याचिका दायर की है। याचिका में 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की गई है। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि पुनर्परीक्षा होने तक परीक्षा के परिणाम घोषित न किए जाएं। इस याचिका का टोकन नंबर 438/2025 है।