पटना विश्वविद्यालय में नामांकन कराने आए छात्रों के लिए अनेक कॉलेजों में जन अधिकार छात्र परिषद की टीम ने हेल्प डेस्क लगाया। इस हेल्प डेस्क में छात्रों की समस्याओं को सुनने के साथ हल निकालने का भी काम किया। साथ में छात्रों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई।
सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर जारी
छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रौशन ने पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में अलग-अलग टीम गठन करते हुए सभी कॉलेज के टीम मेंबर का हेल्पलाइन नंबर जारी किया। यह नंबर सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे नामांकन लेने आए छात्र घर बैठे भी नामांकन से संबंधित मदद ले सकते हैं।
और भी कॉलेजों में लगेगा हेल्प डेस्क
हेल्प डेस्क टीम अनेकी कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया तक कैंपस में सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी, ताकि छात्रों को कोई असुविधा ना हो, उन्हें कैंपस में ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर गठित टीम के रूप में पटना कॉलेज में नीतीश कुमार, विकी कुमार , अकाश यादव, रजनीश कुमार मौजूद वही साइंस कॉलेज में दीपांकर प्रकाश शांतनु कुमार, बी एन कॉलेज में रोहित कुमार आफताब आलम राज शेखर, मगध महिला कॉलेज में प्रिया राज और खुशबू कुमारी सहित अन्य को हेल्प डेस्क लगाने की जिम्मेदारी मिली है।