पटना लौटते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक्शन में हैं। लालू यादव ने 4 सितंबर को पार्टी की बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष, सांसद और विधान पार्षद शामिल होंगे। दरअसल, 10 सितंबर से तेजस्वी यादव बिहार भ्रमण यात्रा पर निकलने वाले हैं। तेजस्वी की यात्रा से पहले लालू यादव ने ये बड़ी बैठक बुलाई है। सिंगापुर से इलाज कराने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना लौट आये हैं।
आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में आरजेडी के चारों सांसद, सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को उपस्थित होने को कहा गया गया है। बैठक में तेजस्वी यादव की आभार यात्रा के साथ साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव और पार्टी के लगभग सभी कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपने इलाज के लिए करीब 10 दिन पहले पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर गए थे। सिंगापुर में इलाज कराने के बाद लालू यादव 2 सितंबर को पटना पहुंचे हैं। पटना पहुँचते ही उन्होंने आरक्षण और जातिगत गणना को लेकर भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।