जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के रास्ते भले ही अलग हो गए हों, कई मौकों पर एक ही सुर में बात करते दिखते हैं। दोनों लगभग 20 महीने तक 2015 से 2017 तक सत्ता में साथ रहे। लेकिन जदयू ने बीच में राह बदल ली। लेकिन अब एक बार फिर जदयू और राजद के सुर एक से दिख रहे हैं। ये सुर भी एक हुए हैं भाजपा के खिलाफ।
राजनाथ सिंह से मांगा जवाब
जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सेना बहाली में जाति के कॉलम के बहाने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि सेना की बहाली में जाति प्रमाण पत्र की क्या जरूरत है, जब इसमें आरक्षण का कोई प्रावधान ही नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
तेजस्वी भी उठा चुके हैं सवाल
दूसरी ओर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सेना में जाति के आधार पर छंटनी की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। तेजस्वी भी सेना बहाली में जाति के कॉलम को लेकर भाजपा और आरएसएस पर हमलावर हैं।