मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खास पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा जो जदयू में शामिल होने के बाद लगातार जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर पार्टी को मजबूती देने में जुटे थे, उन्हें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने लेटर जारी कर जिला स्तरीय कार्यक्रम से करने से रोक दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के निदेशानुसार मनीष कुमार वर्मा राष्ट्रीय महासचिव का जिला स्तरीय कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित यात्रा एवं एनडीए की जिलावर संयुक्त बैठक अपने समय अनुरूप संचालित होती रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद उमेश कुशवाहा ने राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के कार्यक्रम को बंद करने की चिट्ठी जारी की है। हालांकि, पत्र में कार्यक्रम रोकने की वजह का उल्लेख नहीं किया गया है।
अब लालटेन जलाएंगे तो बिहार बहुत पीछे चला जाएगा… उपेंद्र कुशवाहा ने RJD पर साधा निशाना
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने 6 दिसंबर को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। उमेश कुशवाहा ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा एवं एनडीए की जिलावार संयुक्त बैठक समय के अनुरूप होगी।
पूरा सियासी हो गया BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का मामला… तेजस्वी-पप्पू यादव कूद गए मैदान में
गौरतलब है कि नीतीश के गृह जिले से आनेवाले पूर्व आईएएस मनीष कुमार वर्मा को एक खास रणनीति के तहत जदयू में शामिल कराया गया था। आईएएस अधिकारी रहे मनीष कुमार वर्मा जेडीयू ज्वाइन करने के कुछ समय बाद से जिलों का दौरा कर रहे थे। जिलों में जाकर पार्टी का कार्यक्रम कर रहे थे। लेकिन अब अचानक उनके कार्यक्रम को स्थगित करने से कई सवाल उठ रहे हैं।