बिहार की एक सीट पर होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जदयू ने ललन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। ललन प्रसाद अतिपिछड़ा समाज के धानुक जाति से आते हैं और समता पार्टी के समय से ही सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं। जेडीयू कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद रहे।
इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ललन प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काफी पहले से जुड़े रहे हैं। नीतीश कुमार की समता पार्टी जब थी उस समय से ललन प्रसाद साथ रहे हैं। हमारे नेता (नीतीश कुमार) ने उनके नाम पर मुहर लगाई है। सभी दलों ने की सहमति बन गई है। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से प्रदेश स्तर के बड़े नेता भी मौजूद रहे। सबने ललन प्रसाद का समर्थन किया है।
BPSC मामले में मनोज झा ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला… नीतीश कुमार को बताया पपेट
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ललन प्रसाद काफी पुराने और अनुभवी नेता हैं। उनके एमएलसी बनने से एनडीए काफी मजबूत होगा। एलजेपी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे नेता चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जहां से अभी अरुण भारती सांसद हैं उस इलाके से ललन प्रसाद आते हैं और पार्टी के स्थापना से ही हम लोग के सहयोगी के रूप में काम कर चुके हैं। हमारी पार्टी खुशी जाहिर कर रही है।
BPSC मुद्दे को लेकर पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का किया ऐलान
बता दें कि आरजेडी से एमएलसी रहे सुनील कुमार सिंह की सदस्यता जाने के बाद उस सीट के लिए उपचुनाव होना है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी। नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू है। इसके लिए अंतिम तिथि 13 जनवरी है। आरजेडी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बिहार एनडीए ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है।