नीट पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, लगातार इसमें बिहार के कई युवाओं की गिरफ्तारी भी हुई है। इस पर राजनीति पार्टियों भी एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। एक बीजेपी की ओर से नीट पेपर लीक का कनेक्शन तेजस्वी से जोड़ा गया। वहीं अब इसमें गिरफ्तार आरोपी का कनेक्शन जदयू से सामने आ रहा है।
नीट पेपर लीक मामले में पटना से गिरफ्तार अमित आनंद को गिरफ्तार किया गया है। जो खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का रहने वाला है।हालांकी पूरा परिवार खगङिया शहर के चित्रगुप्त नगर में अपना मकान बनाकर रहता है।
दरवाजे पर खड़ी थी बारात, तभी बहाना बना कर फरार हो गई दुल्हन, छोटी बहन से दूल्हे ने रचायी शादी
अमित आनंद की मां का नाम चंदन कुमारी है और वह जदयू के खगड़िया के जिला उपाध्यक्ष के पद पर है। अमित आनंद अपने नाना के घर मुंगेर में रहकर पढाई करता था। पूरे मामले को लेकर पत्रकारों की टीम अमित आनंद के घर पहूंची तो घर से कोई बाहर नही निकला और कोई बात करने को तैयार नही हुआ। हलांकी चंदन कुमारी के जदयू से जुड़े होने पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा की पार्टी किसी को बचाती नही है जो दोषी होगें उसपर कारवाई होगी। अमित आनंद के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की फोटो को भी आरजेडी ने वायरल किया था और सवाल पूछे थे. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम ने तेजस्वी के पीएस पर सवाल उठाए हैं।