कुढ़नी उपचुनाव और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव खत्म होने के बाद जेडीयू की निगाहें 2024 के लोकसभा चुनाव पर टिक गई है। मिशन 2024 के लिए जेडीयू पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। जिसके आज यानी 11दिसंबर रणनीतियों पर चर्चा होनी है। दरअसल आज जेडीयू का खुला अधिवेशन होना है। ये अधिवेशन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। इस अधिवेशन में जेडीयू के राष्ट्रीय एजेंडों पर चर्चा होगी। खासकर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की रणनीतियों को तैयार करने पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे। इसके आलावा जेडीयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित जेडीयू के तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
इन मुद्दों पर BJP को घेरेगी JDU
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की रणनीतियों को तैयार करना है। ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू को फायदा मिल सके। बीजेपी से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के तमाम नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए अथक प्रयास भी कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही वो विपक्ष के कई नेताओं से मिलकर बीजेपी के खिलाफ गोलबंदी करने का प्रयास करते दिखे थे।इस बैठक में इस बातों पर भी चर्चा संभव की विपक्ष को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगे क्या रोल होगा। वही बेरोजगारी, महंगाई, संप्रदायिक तनाव और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने के लिए प्लान भी तैयार किया जा सकता है।