बिहार में गठबंधन की नई सरकार बनने के बाद। जन सुराज अभियान के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सरकार को कोसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी बीच पीके ने जन सुराज अभियान के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार को खूब खड़ी-खोटी सुनाई थी। जिसके बाद अब प्रशांत किशोर के बयानबाजी से JDU तिलमिला गई है। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर को व्यवसायी बताया। उन्होंने कहा कि वो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक सेल्समैन की तरह ही प्रचार कर रहे हैं।
PK को बताया व्यवसायी
ललन सिंह ने PK की चुटकी लेते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को तो बिहार की पूरी जानकारी भी नहीं हैं। प्रशांत किशोर पर कोई भी टिप्पणी करना बेकार है चुकी वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं बल्कि एक व्यवसायी हैं।
BJP में शामिल होने का प्रशांत पर लगाया आरोप
साथ ही ललन सिंह ने एक बड़ी बात कह डाली कि प्रशांत किशोर फिलहाल बीजेपी का काम कर रहे हैं। साथ ही पीके को सुझाव देते हुए कहा कि जो काम वह पर्दे के पीछे से कर रहे है उसे सामने आकर करे। ललन सिंह ने तंज कर कहा कि प्रशांत किशोर आजकल किसका काम कर रहे हैं, यह सभी को पता है। एक तरफ तो प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगते है वही दूसरी ओर वह प्रेस मे बताते है कि मुख्यमंत्री उनसे मिलना चाहते है।