राजद की इफ्तार पार्टी के बाद जदयू की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ दिखे। लंबे समय बाद एक बार फिर नीतीश और तेजस्वी की नजदीकियां सामने आ रहीं हैं। इसी हफ्ते राजद की इफ्तार पार्टी में नीतीश सीएम हाउस से पैदल ही राबड़ी आवास पहुंच गए थे। अब वह हज भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद तेजस्वी को गेट के बाहर तक छोड़ने आए।
बीजेपी और हम नेता भी पहुंचे
जदयू की इस पार्टी में राजद नेताओं के अलावा बीजेपी और हम पार्टी के नेताओं का भी जमावड़ा लगा। नीतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी, बीजेपी नेता एवं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का स्वागत किया। गौरतलब है कि राजद की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी ने नीतीश का जबरदस्त स्वागत किया था। तब से सियासी गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसे आज जदयू की इफ्तार पार्टी में नीतीश द्वारा तेजस्वी का किया गया आवभगत ने और तूल दे दिया है। राजद से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे थे।