बिहार में शराबबंदी पर चौतरफा घिरे सीएम नीतीश कुमार को कोसने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोई पौव्वा भर पीने की छूट मांग रहा है। तो कोई शराब को दवा से कम नहीं मानता। किसी के लिए शराबबंदी काल की तरह है, जो जहरीली शराब के बहाने लोगों का जीवन लील रही है। तो कोई कह रहा है नीतीश जी जिद न करिए। तो वैसे लोग बहुतेरे हैं जो शराबबंदी को सफल नहीं मान रहे हैं। शराब शुरू कर जनता के रुके काम पूरे करिए। सबके अपने अपने तर्क हैं। इन सभी तर्कों के बीच कॉमन सवाल यह है कि क्या बिहार में शराबबंदी समाप्त हो जाएगी? जवाब दे रहे हैं जदयू के नेता व पूर्व विधायक मंजीत सिंह।
RCP सिंह की शराब थ्योरी, शराब से होगा बिहार का विकास
चिराग के लिए कोम्प्रोमाइज करेंगे पशुपति पारस, खुद को बताया शेर और भतीजे को कहा भालू
पीने वाले कर रहे शराब शुरू करने की मांग : मंजीत
गोपालगंज में बैकुंठपुर से दो बार विधायक रहे और प्रदेश प्रवक्ता मंजीत सिंह का शराबबंदी पर कहना है कि राज्य में जब से शराबबंदी लागू है, तब से शराब का सेवन करने वाले सलाखों के पीछे गए हैं। अवैध कारोबार वाले भी अरेस्ट हुए हैं। वाहनों को भी जब्त किया गया है। इसके बावजूद जो लोग शराबबंदी के खिलाफ बयान दे रहे हैं, वो लोग निश्चित रूप से शराब का सेवन करते होंगे। अब उनको तकलीफ हो रही होगी।
‘नीतीश सरकार में नहीं खत्म होगी शराबबंदी’
मंजीत सिंह ने आगे कहा कि बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी। शराबबंदी की समाप्ति पर उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार की सरकार रहने तक शराबबंदी जारी रहेगी। यानि एक तरह से मंजीत सिंह ने अपनी ओर से शराबबंदी की एक्सपायरी डेट नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहने तक बता दी है। जाहिर है कि उसके बाद जो होगा, वो उस समय के सीएम करेंगे।