बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rupauli By Elction) को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस सीट पर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है। एनडीए की ओर से जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने बीमा भारती पर एक बार फिर भरोसा जताया है। इस बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने आरजेडी उम्मीदवार को जिताने का मन बना लिया है। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी भी की है।
दरअसल, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती को मजबूत उम्मीदवार बताया। जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल को तीसरे स्थान का दावेदार बताया है। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को लेकर कहा कि बिहार का जितना राजपूत क्रिमिनल है, सब शंकर सिंह को जिताने रुपौली पहुँच गया है। लोगों में दहशत का माहौल है।
बीमा भारती के लिए पप्पू यादव ने मांगी माफ़ी… बोले- सूद-ब्याज के साथ मैं करूंगा रुपौली का विकास
शंकर सिंह ए के 47 लेकर दौड़ता है। वह हार्ड क्रिमिनल है। उसका लिब्रेसन आर्मी ग्रुप है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने फैजान ग्रुप बनाया था। लिब्रेशन ग्रुप को सैंत दिया। लेकिन शंकर सिंह को टक्कर बीमा भारती दे सकती है। जदयू को तो नुकसान ही नुकसान है। पहले पोजीशन पर अभी बीमा भारती है। सेकेंड नम्बर शंकर सिंह है। तीसरे पर जेडीयू उम्मीदवार है।