इस वक्त की बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। जहाँ जेडीयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार की हालत का काफी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उनका इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा जा रहा है। उनके हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने की तयारी की जा रही है। आज सुबह उन्हें एयर एम्बुलेंस के द्वारा हैदराबाद ले जाया जायेगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मेदांता अस्पताल में उनकी सर्जरी हुयी थी और उन्हें पेसमेकर लगाया गया था।
स्टोक के बाद हुए अस्पताल में भर्ती
सर्जरी होने के बाद नीरज कुमार को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी। जिसके बाद वो छठ पूजा में अपने गाँव गए हुए थे। इस दौरान उन्हें कई बार स्ट्रोक आया और उनकी हालत गंभीर होने लगी। आनन-फानन में उन्हें पटना लाया गया और मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां भी उनकी हालत में सुधार न होता देख डाक्टरों ने उन्हें हैदरबाद रेफर कर दिया है। जहाँ पेसमेकर के विशेषज्ञ डाक्टर उनका इलाज करेंगे। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालन सिंह ने भी उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है। नीतीश कुमार की पहल पर ही उन्हें आज एयर एम्बुलेंस के जरिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है।