भागलपुर : भागलपुर में चार दिन पहले JDU सांसद अजय मंडल ने दो पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था और गालियां भी दी थीं। इस दौरान सांसद के गुर्गों ने भी पत्रकारों की पिटाई की थी, जिसमें पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार को चोट लगी थी। दोनों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. अब मारपीट के मामले में भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल ने दोनों पत्रकारों से अस्पताल में जाकर माफी मांगी।
सांसद ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे और इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा। सांसद अजय मंडल ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि जो हुआ वह बिल्कुल गलत था। पत्रकारों के साथ हुई घटना में कोई भी गलतफहमी हो सकती है, लेकिन यह कोई तरीका नहीं था। एक ही घर के बर्तन ढनकने की तरह मामला था, लेकिन यह अब नहीं होगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे ऐसी गलती नहीं होगी और उन्हें इस घटना से सीखने का मौका मिला है।
CM के पहुंचने से पहले आपस में भिड़े दो बड़े अफसर, थाने तक पहुंचा मामला