पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की इंडी गठबंधन नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस और बैठक को लेकर जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा (Sanjay Jha) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन की बात चल रही थी तो नीतीश कुमार ने इसका विरोध किया था। जब ये नाम दिया जा रहा था तो नीतीश कुमार को पसंद नहीं आया था।
इंडी गठबंधन के छठे पीएम दावेदार
वहीं उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर कहा कि अब तो उनके पीएम के छठे दावेदार भी बाहर आ गए हैं। संजय झा ने कहा कि अभी तक इंडी गठबंधन में 5 पीएम थे। सब छठे पीएम दावेदार हैं। अब उनको आपस में सेटल करने दीजिए। जवाब देने दीजिए। उनको निकाला ही गया है चुनाव प्रचार के लिए। शराब कांड में उनको जेल भेजा गया था। कोर्ट ने उनको 20 दिन के लिए बेल दिया है। उसके बाद फिर वह जेल चले जाएंगे।
पटना में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे- वोट बटोरने के लिए हिंदू-मुसलमान को बांट रही है भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में रोड शो को लेकर संजय झा ने कहा कि पीएम मोदी की हर जगह डिमांड है इसलिए वह बिहार आते रहते हैं। यह लोग जितना पीएम मोदी के खिलाफ बोलेंगे उतना ही जनता इसका जवाब देगी। पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो हो रहा है आप देखिएगा किस तरह से जनता निकल कर आती है।
‘पीएम मोदी का खतरनाक मिशन ‘वन नेशन वन लीडर’… ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन सब जाएंगे जेल’
संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री की डिमांड बिहार में कई जगह से है और होना भी चाहिए। चुनाव में उनके कोई नेता आते ही नहीं हैं।जो उनके शहजादे हैं, दिखाई नहीं पड़ रहे। बिहार में जहां जाएंगे उनका वोट ही कम हो जाएगा, राहुल गांधी वोट बढ़ाएंगे तो नहीं, उनकी डिमांड ही नहीं है। प्रधानमंत्री के आने से सीट और बेहतर हो जाता है।अगर राहुल गांधी आएंगे तो उनके आने का मतलब है कि वोट कम हो जाना।