केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल प्रियंका पर दिए गए बयान पर संजय झा (Sanjay Jha) ने कहा कि खरगे को बलि का बकरा बनाया जाएगा। जब चुनाव खत्म हो गया तब बिहार में आए हैं राहुल गांधी प्रचार करने के लिए। बिहार में अब स्थिति आप देख रहे हैं। ईवीएम से लेकर किस-किस प्रकार गाज गिरेगा रिजल्ट के बाद उसकी तैयारी हो रही है। चार को रिजल्ट आएगा एनडीए बड़ी जीत की तरफ जा रही है। यह बार-बार बोलेंगे कि खरगे को बलि का बकरा बनाया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सामने दो दो समस्या है, एक है बेरोजगारी और एक गरीबी। संजय झा ने कहा उनकी दादी ने कहा था गरीबी हटाओ उनकी दादी थी इंदिरा गांधी इन्होंने कहा था गरीबी हटाओ और उनका पोता भी 40 साल 50 साल के बाद यह बात बोल रहा है। 40-50 साल में उनकी दादी ने जो स्लोगन दिया था इतना दिन में नहीं कर पाए अब यह बात बोल रहे हैं।
मनोज तिवारी बोले- यूपी-बिहार को गाली देते हैं कांग्रेस के नेता, तेजस्वी को गठबंधन तोड़ देना चाहिए
संजय झा ने कहा कि ये लोग ऐसे ही स्लोगन वाले लोग हैं। इनको भी पता है कि क्या रिजल्ट होने वाला है जब 4 तारीख को रिजल्ट आएगा। पूरा चुनाव खत्म हो गया तब यह आए हैं। लालू यादव आज चुनाव प्रचार में अपनी बेटी के लिए निकलेंगे। दूसरे किसी के प्रचार में नहीं जाने पर संजय झा ने कहा मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं परिवार के बाहर उन्होंने सोचा ही नहीं उनके लिए सारा राजनीतिक अपना परिवार और बाल बच्चा है। बिहार के लोगों से उनका कोई मतलब नहीं रहा और एक चीज में बता देता हूं जब 4 तारीख को परिवारवाद के पॉलिटिक्स पर ताला लग जाएगा। जनता इस बार सबसे बड़ा परिवार बड़ी पॉलिटिक्स पर ताला लगाएगी।