उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होने पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इसका विरोध किया है। इस पर बिहार के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राज्य का विषय है और बिहार में इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेंगे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि “यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो भी फैसला करेंगे, वही मान्य होगा।”
सम्राट चौधरी के इस बयान से स्पष्ट है कि बिहार में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अभी कोई ठोस रुख नहीं अपनाया गया है और इस पर आगे का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही निर्भर करेगा। वहीं, जेडीयू द्वारा इस मुद्दे पर उत्तराखंड सरकार के कदम का विरोध किए जाने से राज्य और केंद्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। चूंकि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार और उसी ने यूसीसी को सबसे पहले लागू किया है, इसलिए एनडीए में रहते हुए जदयू के विरोध से राजनीतिक बयानबाजी एक बार फिर शुरू हो सकती है। क्योंकि बिहार भाजपा के कई नेता पहले से ही पूरे देश में यूसीसी लागू करने की मांग करते रहे हैं।