केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे में वो पंचलाइन दी है, जो JDU को अंदर तक चुभ गई है। अमित शाह ने कहा कि दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे। तो JDU को ऐसा उत्तेजक भाषण पसंद नहीं आया है। यही नहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी तो यहां तक कह गए कि दंगाइयों को उल्टा लटकाए बिना भी बात बन सकती है। विजय कुमार चौधरी आगे ये भी बताया कि उनकी सरकार ऐसा कैसे कर सकती है।
मंत्री ने बताया शांति का नीतीश मॉडल
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि “गृहमंत्री ने दंगाइयों को उल्टा लटकाने की बात करके लोगों की संकीर्ण भावना का शोषण करना चाहा है।” मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल से भाजपा अच्छी तरह परिचित है। भाजपा साथ थी तो उसके नेताओं ने देखा है कि दंगाइयों को उल्टा लटकाए बगैर भी राज्य में शांति रहती है।
पलटू सुनना मंजूर, डीएनए पर वार असली दर्द?
मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश मॉडल सबको विश्वास में तथा साथ लेकर चलना है। इसमें सामाजिक सौहाद्र का वातावरण बनाकर दंगा होने ही नहीं दिया जाता है। वहीं नीतीश कुमार पर टीका टिप्पणी पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तेजस्वी और लालू ने पलटू कहा। लेकिन सरकार में साथ छूटने सबसे खराब, घटिया और स्तरहीन टिप्पणी किसने की यह बात कोई भूला नहीं। लोगों को याद है कि नीतीश कुमार के डीएनए पर टिप्पणी किसने की थी।